भिच्छुक बना भगवान, भिच्छुक ने बचाई 3 बच्चों की जान

बिलासपुर : जिला अंतर्गत अरपा नदी में 4 बच्चे, मछली पकड़ने गए थे, 3 बच्चे डूब रहे थे, लेकिन भिच्छुक बच्चों के लिए भगवान बनकर पहुंच गया, भिच्छुक ने बच्चो को डूबने से बचा लिया। बता दे की, बिलासपुर तालापारा में रहने वाला नाबालिग आकाश दिवाकर (15 वर्षीय) उसका नाबालिग दोस्त इरफान (16 वर्षीय) और नाबालिग आर्यन (11 वर्षीय) और आशुतोष पटेल (16 वर्षीय) ये चारो दोपहर आज अरपा नदी के किनारे में मछली पकड़ने गए थे।

जानकारी के मुताबिक पानी का बहाव अचानक बढ़ा और बच्चे डूबने लगे थे. इसी बीच एंट्री होती है भिच्छुक की। जिसने बच्चों को डूबता देख भिच्छुक रमेश कुमार सूर्यवंशी की नजर पड़ गई। भिच्छुक ने अपनी जान की परवाह किए बिना बच्चों की जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई दी। बता दे की जानकारी पाकर मौके पर कोतवाली थाना की टीम भी पहुंच गई ।

आपको बता दे की भिच्छुक को बच्चों को बचाता देख पुलिस टीम भी मदद की। सभी की मदद से बच्चों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल दिया गया। माहौल देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।  चारों बच्चों को सिम्स ले  रेफर कर दिया। बच्चो को अपने परिजनों को सौंप दिया गया है। सभी बच्चे स्वस्थ हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।