भरतपुर मनेन्द्रगढ बैकुठपुर में खिला कमल, विजय जुलूस और रैलियां निकाल कर दी बधाई

कोरिया : छत्तीसगढ़ में राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह,कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व एवं जिला नेतृत्व हर हुई और परस्त हुए और कोरिया जिले के तीनों विधानसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत से जीत हासिल की कोरिया के राजनीतिक गलियारों में होने वाले चर्चे को माने तो कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति करते हुए एक नवीन जिला एम,सी,बी जरूर बना दिया लेकिन उसको भुना नहीं पाई मनेंद्रगढ़ के जिला बनने से मुख्यालय की लड़ाई आदि को लेकर चिरमिरी और भरतपुर सोनहत के बीच विवाद निर्मित हुआ जिससे सीधा-सीधा लाभ भारतीय जनता पार्टी को हुआ नए चेहरे को मनेंद्रगढ़ से टिकट देना भी सही साबित नहीं हुआ और रमेश सिंह भाजपा के श्याम बिहारी जायसवाल के सामने परास्त हो गए इसी तरह विकास पुरुष कहे जाने वाले गुलाब कमरो विदाई तो रेणुका सिंह की करने वाले थे लेकिन क्षेत्र की

जनता ने उन्हें ही विदा करते हुए रेणुका सिंह को अपनी बेटी बहू स्वीकार कर अपने मायके में स्थान दे ही दिया। यहां पर भी कई तरह के पैंतरे आजमाए गए लेकिन जनता ने क्षेत्र में गुलाब की जगह कमल खिला दिया इसके साथ ही बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र जहां मतदान दिवस के पहले से ही यह अनुमान लगाया ही गया था की क्षेत्र में कमल खिलने वाला है क्योंकि बैकुंठपुर की जनता ने सीधे-सीधे विभाजन का दंश झेला जो कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के लिए नींव का पत्थर साबित हुआइसके साथ ही भैया लाल राजवाड़े ने 2018 के चुनाव की तरह इस बार चुनाव को हल्के में भी नहीं लिया और मैदान पर डटे रहे तीनों विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने के बाद रैली जुलूस निकालकर “सुन चंपा सुन तारा,कोई जीता कुछ हारा”के धुन में भाजपाई उनके समर्थक और शहर वासी नाचते,झूमते नजर आए देर रात तक विधायकों ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया चिरमिरी।,महेंद्रगढ़ सोनहत चरचा बैकुंठपुर आदि स्थानों में जमकर आतिशबाजी की गई।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।