भाजपा मंडल गोहरापदर के शक्ति केन्द्र उरमाल मे हुआ लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन

 “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” से तुलाराम बीसी की रिपोर्ट  गोहरापदर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर केन्द्र सरकार के योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का भारतीय जनता पार्टी प्रदेश छत्तीसगढ़ में जिले के सभी शक्ति केन्द्रों मे लाभार्थियों का सम्मेलन किया जा रहा है। इसी कड़ी भाजपा मंडल गोहरापदर अंतर्गत शक्ति केंद्र उरमाल बूथ क्रमांक 202 मुनगापदर में लाभार्थी समेलन में केंद्र सरकार की योजना व आगामी चुनाव के बारे में जनता से जनसंपर्क किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से मंडल के ओजस्वी महामंत्री तांनसिंह मांझी ने अपने सम्बोधन मे केन्द्र सरकार के योजनाओं के बारे मे एक एक करके जानकारी दिये आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे गरीब कल्याण अन्न योजना से देश के 80 करोड़ जनता को प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन मुफ्त मे दिया जा रहा है। स्वच्छ भारत अभियान योजना से प्रत्येक परिवार के लिए शौचालय का निर्माण हुआ।

जिससे खुले मे शौच से मुक्ति मिला प्रधानमंत्री आवास योजना से पात्र हितग्राहियों को रहने के लिए पक्का मकान मिला लेकिन दुर्भाग्य से छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार ने रोक के रखा जबकि 2022 तक सभी गरीब परिवारों को पक्का मकान मिलना था प्रधानमंत्री किसान सम्मान नीधि योजना से प्रत्येक किसान को सालाना 6000 रुपये तीन किस्तों मे मिल रहा है। जिससे किसानों को कृषि कार्य मे सहयोग मिल रहा है।

प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर मिलने से महिलाओं को धुंए से मुक्ति मिली है। जल जीवन मिशन के तहत गांव के हर घर नल कनेक्शन से स्वच्छ जल मिलने लगा है लाभार्थी सम्मेलन में प्रमुख रूप से परसराम कौशिक मंत्री पिछड़ा वर्ग त्रिलोक बीसी बूथ अध्यक्ष 201 केवल राम सॉरी बूथ अध्यक्ष बूथ क्रमांक 203 गाथाराम साहू बूथ क्रमांक 202 गणेश नागेश बूथ अध्यक्ष 200 प्रेमसिंह पुजारी खीरसिंह पुजारी उपाध्यक्ष भाजयुमो रूपसिंह मरकाम महामंत्री भाजयुमो ओमप्रकाश नागेश दिनेश वैष्णव शेखर यादव रमेश नेताम चेतूराम नेताम खिरेंद्र मरकाम भगवान मरकाम भगवानों नागेश नारायण यादव पालोराम मरकाम लोकनाथ नागेश कैलाश यादव देवीराम यादव भीम नेताम पबलित नेताम नीलचंद यादव चेतन मरकाम तिलक नागेश कुलदीप मरकाम वेदराम मरकाम तुलाराम बीसी

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।