बारसूर जिला प्रशासन ने आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोलने का शासन को भेजा प्रस्ताव

दंतेवाड़ा : प्रदेश की शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद स्कूल की सफलता एवं पालकों के मांग के आधार पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दन्तेवाड़ा जिले के बारसूर ग्राम में आयोजित भेंट मुलाकात जन चौपाल में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की थी।

घोषणा को अतिशीघ्र अमलीजामा पहनाते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा के द्वारा स्थल निरीक्षण कर शा0उ0मा0वि0 बारसूर को अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद स्कूल खोलने हेतु चिन्हांकित किया है। जिसका प्रस्ताव तत्परता के साथ राज्य शासन को भेजा गया है। मुख्यमंत्री की घोषणा के फलस्वरूप बारसूर जैसे अंदरूनी बाहुल्य क्षेत्र के बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर शैक्षिक स्तर पर अपनी पहचान बना पायेंगे। जिससे दन्तेवाड़ा जिला विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल कर सकेगा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।