किसानों से रिश्वत ले रहा था बैंक मैनेजर.. कलेक्टर ने किया सस्पेंड

बिलासपुर : क्षेत्र में किसानों का बकाया बोनस देने के बदले में कमीशन मांगने पर कलेक्टर अवनीश शरण ने ब्रांच मैनेजर हरीश कुमार वर्मा को सस्पेंड कर दिया है। 25 दिसंबर 2023 को किसानों के खातों में दो साल के बकाया बोनस की राशि जारी किया था। पूरा मामला करगीरोड शाखा का है।



खातों में आए बोनस की राशि लेने के लिए किसान अब बैंक पहुंच रहे हैं। वहीं कई जगहों पर मौके का फायदा उठाकर सहकारी बैंक के प्रबंधक किसानों को सहयोग करने के बजाए उन्हें बोनस देने के एवज में कमीशन की मांग कर रहे हैं। करगीरोड के शाखा के पर्यवेक्षक और प्रभारी शाखा प्रबंधक हरीश कुमार वर्मा के खिलाफ किसानों ने कमीशन मांगने और कमीशन नहीं देने पर अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की थी।



कलेक्टर अवनीश शरण ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला सहकारी बैंक के सीईओ को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाई गई।





Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।