शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर : इतने दिनों तक बंद रहेगी शराब दुकाने, जारी हुआ आदेश

धमतरी : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने विधानसभा निर्वाचन 2023 (assembly elections 2023) के तहत निर्वाचन कार्य निर्विघ्न एवं निष्पक्षता पूर्व सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शुष्क दिवस घोषित किया है।

प्रथम चरण के मतदान के तहत 5 नवम्बर से 7 नवम्बर तक कांकेर एवं कोण्डागांव जिले की सीमा से लगे धमतरी जिले की देशी मदिरा दुकान कम्पोजिट सिहावा एवं देशी/विदेशी मदिरा दुकान नगरी को बंद रखने शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

और इसी तरह विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण के लिए मतदान की तिथि 17 नवम्बर को धमतरी जिले की विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा, 57 कुरूद एवं 58 धमतरी में चुनाव निर्विघ्न एवं निष्पक्षतापूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से संबंधित विधानसभा क्षेत्र में स्थित सभी देशी मदिरा दुकान/देशी मदिरा दुकान कम्पोजिट/विदेशी मदिरा दुकान/प्रीमियम शॉप, एफ.एम.3, होटल बार/एफ.4(क) व्यवसायिक क्लब, मद्य भाण्डागार धमतरी को 15 नवम्बर से 17 नवम्बर तक बंद रखने शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।