(संतोष देवांगन) पाटन : जिला एड्स नियंत्रण समिति जिला दुर्ग के दिशानिर्देश पर पाटन विकासखंड में एचआईवी एड्स से संबंधित जागरूकता कार्य किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में जागरूकता रथ द्वारा विभिन्न ग्रामों और और वार्डों में भ्रमण कर एचआईवी एड्स से संबंधित स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे पी मेश्राम, नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला एवं बीएमओ पाटन डॉ. आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में बीईटीओ बी एल वर्मा, चंद्रकांता साहू के पर्यवेक्षण में स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्य कर रही है।