ग्राम उफरा झीट में निकाली गई जागरूकता रैली

पाटन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत डॉ. जे पी मेश्राम सीएमएचओ दुर्ग के निर्देशानुसार एवं डॉ आशीष शर्मा बीएमओ पाटन के मार्गदर्शन में ग्राम उफरा झीट में जागरूकता रैली निकाली गई।



जहां उपस्थित जनसमुदाय को परिवार नियोजन के अस्थाई एवं स्थायी साधन के महत्व एवं उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी हेल्थ सुपरवाइजर जे आर मार्कंडेय , भाग्यलक्ष्मी धुरंधर आर एच ओ एफ , जगदीश साहू आर एच ओ, ढाकेश्वरी साहू सी एच ओ महुदा द्वारा दिया गया। अस्थाई साधन में ओरल पिल्स निरोध, छाया, इमरजेंसी पिल्स, इत्यादि साधन को अपना कर दो गर्भधारण के बीच कम से कम तीन वर्ष की अंतर बनाया जा सकता है।



जिससे शिशुवती माता एवं शिशु बेहतर स्वास्थ्य बनाया जा सकता है ये सारी सेवाएं नजदीक की स्वास्थ्य केन्द्र में निःशुल्क मिलता है। इसी प्रकार परिवार नियोजन की स्थायी साधन में महिला नसबंदी एवं पुरुष नसबंदी को अपना कर छोटा परिवार सुखी परिवार एवं स्वस्थ परिवार समाज के निर्माण में भागीदार बनें। महिला नसबंदीपर 2000 रूपये एवं पुरुष नसबंदी करवाने पर 3000 रूपये प्रति हितग्राही शासन द्वारा दिया जाता है।



रैली में मुख्य रूप से जे आर मार्कंडेय सुपरवाइजर सेक्टर झीट, श्रीमति भाग्यलक्ष्मी धुरंधर आर एच ओ, जगदीश साहू आर एच ओ,डिकेश्वरी साहू सी एच ओ महुदा एवं तारकेश्वरी वर्मा, रूखमनी,रामबाई , रोशनी साहू मितानिन एवं माधुरी ठाकुर, हेमलता, भोज कुमारी पटेल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।