शिक्षक दिवस में सी सी ए गतिविधियों का पुरस्कार वितरित किया गया

चरोदा : विकासखंड पाटन अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरोदा, (सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम) द्वारा आज दिनांक 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सीसीए गतिविधियों का पुरस्कार वितरित किया गया एवं अलंकरण समारोह आयोजित किया गया।

जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को वोटिंग के ज़रिए हर एक कक्षा के छात्र प्रतिनिधि तथा छात्रा प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इसी के द्वितीय चरण में, विद्यालय प्रतिनिधि बालक (सौम्य साहू) और बालिका (हंसिका साहू) को छात्रों एवं विद्यालय के सर्वकल्याण हेतु शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद संजय यादव,शाला समिति के अध्यक्ष रामकुमार साहू प्रधान पाठिका रेणु मोहंती, पारुल पाण्डेय,सुजाता नाहक,गीतिका पटेल,स्नेहलता तिग्गा,नेहा देवांगन, खिलेश्वरी साहू,कुमारी कनकलता ,जयप्रकाश पटेल, डाँ एस आर मिश्रा आदि उपस्थित थे।

संत कबीर पब्लिक स्कुल केबिन चरोदा मे शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। बच्चों के द्वारा अपने हाथों से बनाए गए राखी एवं मेहंदी आकर्षण का केन्द्र रहा साथ ही साथ इन कार्यक्रम के विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

इस अवसर पर रामकुमार साहू सह-सचिव जिला साहू संघ भिलाई नगर ,समाज सेवी बी आर साहू, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर जेएल साहू शाला प्रबंधक दयादास साहू गूंजन मैम,महिमा मैम,सोनम मैम,कुसुम मैम,रेखा मैम,भावना मैम सहितशाला परिवार उपस्थित थे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।