PET और PPHT EXAM के लिए आवेदन शुरू, इनको नहीं देना पड़ेगा कोई शुल्क, जानिए अंतिम तिथि और पूरा शेड्यूल

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए PET और PPHT का आयोजन 8 मई को किया जाएगा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। छग व्यापम के मुताबिक अभ्यर्थी 17 अप्रैल शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

व्यापमं द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, PET परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक, जबकि PPHT परीक्षा शाम 5:15 बजे तक आयोजित होगी। वहीं परीक्षाएं राज्य के 33 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 29 अप्रैल को व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर जारी किए जाएंगे।

स्थानीय अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं

राज्य शासन (state government) के निर्देशानुसार, स्थानीय अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं व्यापमं ने परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है।

1 मई को PPT and Pre MCA परीक्षा

1 मई को प्री-पॉलीटेक्निक टेस्ट (PPT) और प्री-MCA परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं इन परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और 11 अप्रैल शाम 5 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं। PPT की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी और इसके लिए 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। प्री-MCA की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी । इसके लिए परीक्षा केंद्र सिर्फ रायपुर और बिलासपुर में रहेंगे।

Important Dates of Entrance Exam:

  • PET और PPHT परीक्षा: 8 मई
  • PPT और प्री-MCA परीक्षा: 1 मई
  • PET और PPHT आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अप्रैल
  • PPT और प्री-MCA आवेदन की अंतिम तिथि: 11 अप्रैल
  • प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: 29 अप्रैल (PET & PPHT)

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।