एन्टी करप्शन ब्यूरो ने जनपद पंचायत के CEO को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

गरियाबंद : शुक्रवार के सुबह 11 से 12 बजे जनपद पंचायत गरियाबंद के मुख्यालय कार्य पालन अधिकारी को रिश्वत लेते एन्टी करप्शन ब्यूरो द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा ब्लाक के एक जनपद सदस्य सफीक खान से बोर खनन की राशि निकालने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग किया था।

जिसे शुक्रवार के दोपहर 12 ,15 बजे रिश्वत लेते पकड़कर जांच किया जा रहा है वही जनपद सदस्य सफीक खान ने बताया कि उनके द्वारा ब्लाक के कुछ प्रशासन द्वारा छै लाख रुपये की स्वीकृति किया गया था ,उस बोर खनन का कार्य मैं किया था उसकी राशि निकालने के एवज में जनपद मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा 20 हजार रुपये की मांग किया गया था जिसकी शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो में मैं किया था वही राशि देते जनपद सीईओ को पकड़ा गया।

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।