राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन राजनांदगांव के कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम नव पदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल, एस पी मोहित गर्ग ,सी ई ओ जिला पंचायत अमित कुमार एवं संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा के कर कमलों से जिला कलेक्टर सभागार में जिला संयोजक डॉ के एल टांडेकर और जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे के संयुक्त मार्गदर्शन में समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ के एल टांडेकर के स्वागत संबोधन से हुआ l
इस दौरान कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सर्वप्रथम सभी पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया। साथ ही सभी से लोक सेवा के लिए कटिबद्ध होकर जन सेवा का कार्य करने आव्हान अपनी अपनी प्रतिबद्धता के साथ करने की अपील की ।
सी ई ओ जिला पंचायत अमित कुमार ने अपने उदबोधन में सभी पदाधिकारियों के सहयोगात्मक कार्यों की सराहना करते हुए सतीश ब्यौहरे एवम् पी आर झाड़े का नाम लेते हुए आगे भी सभी से ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा की ।
जिला पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने अपने संबोधन में सभी के साथ मिलकर जनसेवा के लिए अपनी सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने की अपील की । जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहरे ने कलेक्टर महोदय को कलेक्ट्रेट परिसर में हो रही चोरी की वारदातों की ओर ध्यानाकृष्ट कराया l साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में शासकीय सेवकों के लिए वाहन पार्किंग शेड निर्माण की मांग रखी गई एवम् फेडरेशन के साथ जिला प्रशासन का आपसी तालमेल बना रहेगा ऐसी मंशा प्रकट की l
कार्यक्रम के अंत में जिला संयोजक डॉ के एल टांडेकर ने कार्यक्रम की सफलता हेतु कलेक्टर एसपी सीईओ एवं संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा सहित फेडरेशन के पदाधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान समस्त पदाधिकारियों ने अपनी अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई। आभार प्रदर्शन डॉ के एल टांडेकर के द्वारा किया गया l
फेडरेशन के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से डॉ के एल टांडेकर , सतीश ब्यौहरे , रफीक खान, डी एल चौधरी, टीकम सिंह ठाकुर, पी आर झाड़े, उत्तम फंदियाल, रामनारायण बघेल, संतोष चौहान, डॉ ममता मेश्राम, वीरेन्द्र रंगारी, अरुण देवांगन, संजय तिवारी, कृतलाल साहू, हरीश भाटिया, केदार शांडिल्य, मो.रफीक अंसारी,आदर्श वासनिक, मनोज मरकाम, एन एल देवांगन,राम दुलार साहू, अंबरिश प्रजापति,सुदेश यादव, यशवंत वैष्णव, यशवंत नेताम आदि मौजूद रहे।