पाटन : कौही के शासकीय प्राथमिक शाला में किया “न्योता भोजन” का आयोजन

मां काली एवं स्वयंभू शिवजी कौही मंदिर के पुजारी पंडित ओजेश शर्मा के सौजन्य से बच्चों को हलवा – पूड़ी का भोग लगा…

पाटन-कौही : बच्चो में शिक्षा के साथ पोषण की संकल्पना के साथ सरकार द्वारा शुरू किए गए *न्योता भोजन* के प्रति लोगों की रूचि देखने को मिल रहा है। लोग खुशी के विशेष पल को बच्चों के बीच साझा करने के क्रम में *न्योता भोजन* के लिए आगे आने लगे हैं।

इस क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला कौही में मां काली एवं स्वयंभू शिवजी कौही मंदिर के पुजारी पंडित ओजेश शर्मा जी ने 22फरवरी गुरूवार को…   मध्यान्ह भोजन के दौरान बच्चों को न्योता भोजन के रूप में हलवा – पूड़ी के भोग लगवाया गया। यह क्रम आगे भी विभिन्न शुभ अवसरों पर देखने को मिलेगा , ऐसी संभावना लोगों के विचारों से परिलक्षित होता हैं।

वही शासकीय प्राथमिक शाला कौही में न्योता भोजन के प्रथम आयोजक पंडित ओजेश शर्मा जी के साथ सरपंच श्रीमती मनोरमा टिकरिहा, सचिव द्वारिका यादव, रोजगार सहायक उमेन्द्र साहू, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष गंगा राम साहू, संकुल प्रभारी प्राचार्य राकेश ठाकुर, प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे, शिक्षक भानूराम साहू, शिक्षा स्वयं सेवी टेमन निषाद, श्रीमती सोनी कौशिक उपस्थित रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।