अमृत सरोवर तालाब का किया गया निर्माण

दुर्ग पाटन : माननीय मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरुवा धुरुवा अऊ बाड़ी घरातल पर दिख रहा है नरवा अन्तर्गत कराये गये कार्यों से किसानो को अल्प वर्षा से एवं पानी के भराव से चार बार मोटर पम्प, पनडुब्बी पम्प, सर्फेस वाटर से किसानों के खेतों में 1400 ऐकड धान के फसल में सिंचाई उपलब्ध कराना वास्तविक में नरवा कार्य का उद्देश्य है नरवा कार्य से कुआं, तालाब, बोरवेल एवं आस पास के क्षेत्र में मिट्टी के नमी में वृद्धि हुआ है जिससे किसान, ग्रामिण, ऐवम जनप्रतिनिधि नरवा योजना को वरदान मान रहे हैं।

जे के गौर एसडीओ आर ई एस जनपद पंचायत पाटन ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी अमृत उत्सव के इस महापर्व में अमृत सरोवर नाम से विभिन्न ग्राम पंचायतों में तालाब का निर्माण कराया गया है जिससे वाटर लेवल बना रहे जैसे तेरी गुंडा सो राम कुर्मी मुंडा छटा बोरुंदा जैसे ग्रामों में अमृत सरोवर तलाब का निर्माण कराया गया है छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ के माध्यम से तालाबों का फोटो न्यूज़ पर देखिए।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।