अमलेश्वर ने खरीदा पांच ई रिक्शा, होगी नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त

अमलेश्वर/संतोष देवांगन : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने पालिका ने अपने अधोसंरचना मद अंतर्गत पांच ‘ई-रिक्शा’ खरीदा गया है जिससे नगर पालिका परिषद के चारो गांव सहित नगर पालिका अम्लेश्वर, अम्लेश्वरडीही, मगरघटा, भोथली, खुड़मुड़ा के वार्डों के नाली के साफ सफाई किया जा सके।

आपको बतादे कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुशंसा से नगर पालिका परिषद में विकास कार्य स्वीकृत है लेकिन अभी तक जमीन आवंटन नहीं होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. वही नगर पालिका अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर पालिका भवन, पौनी पसारी योजना, गौठान निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य के लिए जमीन आवंटन नहीं होने के कारण कार्य रुका हुआ है।

लगातार तहसीलदार, एसडीएम एवं कलेक्टर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार से समस्या का हल नहीं हो पाया है. जिससे चलते विकास कार्य में दिक्कत हो रही है। उन्जैहोंने कहा की जैसे ही भूमि का आवंटन होता है विकास कार्य में गति आएगी।

वही ‘ई-रिक्शा’ के शुभारंभ कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुश्री नंदिनी पठारी, उपाध्यक्ष उमेश साहू, अन्य पिछड़ा वर्ग के ब्लॉक अध्यक्ष संजय यदु, पाषर्द गण गंगाराम निषाद, नेमप्रकाश भारती, कल्याण साहू ,ओंकार घिघोड़े, खिलेश्वर चक्रधारी ,विष्णु यादव ,जीव नंदन वर्मा , अमृत राजपूत, धर्मेंद्र साहू, प्रवीण चंद्राकर, हिमांशु शर्मा, रूपनारायण सोनकर, नरेंद्र त्रिपाठी, शीतल सोनकर ,ईश्वरी सोनकर, दुलारी साहू, द्रोपती निषाद, निर्मला साहू ,कमल शर्मा ,ममता नाग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश यादव, उप अभियंता प्रवीण साहू, ढालेंद्र ठाकुर, प्रमोद देवांगन, लेखपाल रोहित पटेल, सचिन नासरे ,सुशील साहू , अशोक कुमार, राहुल शुक्ला, धनंजय सिंह सोनकर ,कंठू राम यादव उपस्थित रहे।

 

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।