दुर्ग-पाटन/संतोष देवांगन : USAID संस्था से अमेरिका के डेलीगेट्स ने आज दुर्ग जिला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन का भ्रमण किया जहां सीएचसी(CHC) पाटन में उपलब्ध सुविधाओं का टीम ने अवलोकन किया। विशेषकर जेंडर बेस्ड वायलेंस से सम्बन्धित दी जाने वाली सेवाओं को विस्तार से समझा। कोविड-19 की तैयारियों का भी जायजा लिया साथ ही परामर्श कक्ष का भी अवलोकन किया। वही स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों, नर्सों से भी साक्षात्कार किया।
वही बीएमओ पाटन डॉ. आशीष शर्मा ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर USAID, मोमेंटम एवं ममता संस्था द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण एवं सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उक्त भ्रमण दल के एंजेंडर हेल्थ एडवाइजर मिस गैब्रियल गुएन, मैया जॉनस्टोन साथ नई दिल्ली से डॉ मीता मेहर, श्रीमती उपासना,राज्य प्रमुख डा अमर सिंह ठाकुर, श्री अनिल महतो एवं अन्य सदस्य गण के साथ साथ पाटन से बी एल वर्मा, बीपीएम पूनम साहू, डा मंजूषा सोरी, रीना बंछोर, अनिता जोशी सहित स्वास्थ्य केंद्र पाटन के सभी अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।