अमरजीत भगत vs रामकुमार टोप्पो : सीतापुर मे जोरदार टक्कर लोगों का समर्थन दोनों के लिए बराबर

सीतापुर : विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज होती हुई नज़र आ रही है इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री के आगमन से सीतापुर विधान सभा क्षेत्र में एक ऊर्जा से भरा बीजेपी समर्थक को जोश एवं ऊर्जा थामा कर कई भ्रष्टाचार गिनाएं और भूतपूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो को सीतापुर क्षेत्र में विधायक बनाने की बात कही और कहा रामकुमार टोप्पो का आज ही मैने पहली बार इनका भाषण सुना आप विधायक बना कर ऊपर भेजिए कहा उन्होंने कुछ बड़ा संकेत दे कर गए है अब सीतापुर विधानसभा क्षेत्र हाई प्रोफाइल टिकट मानी जाती है।

इस बीच जिसमें रामकुमार टोप्पो vs अमरजीत भगत के बीच टक्कर देखने को मिल रहा है जिससे यहां के जनता कन्फ्यूजन में है इस बीच सीतापुर विधानसभा छेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है जिसे भूतपूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो भेद पाते हैं या नहीं यह जनता ही तय कर पाएगी लोगों का समर्थन दोनों तरफ ही जबरदस्त नजर आ रहा है 17 तारीख दूसरी चरण की मतदान होने जा रही है अब परिणाम आने के बाद ही पता चलेगी की क्या परिणाम आते हैं कांग्रेस बीजेपी की लोभ लुभावन लुभावन वादे से छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनती है।

यह सोचने का विषय है लेकिन सीतापुर विधानसभा के लोगों को सीतापुर में विधायक किस को चुनना है लोगो को असमंजस में डालती हुई नजर आ रही है दोनों पार्टियों का पुरजोर कोशिश है की सीतापुर विधानसभा में अपना दमखम दिखाकर लोगों को कितना अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं एक तरफ रामकुमार टोप्पो भाजपा प्रत्याशी को युवाओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है तो दूसरी तरफ अमरजीत भगत कांग्रेस के प्रत्याशी को भी छेत्र में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है परिणाम आते ही इस बार यह पता चल पाएगा की सीतापुर की मांग अमरजीत भगत है या रामकुमार टोप्पो।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।