पंचायत के कार्यों को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने किया वैकल्पिक व्यवस्था

बीजापुर/छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ :  ग्राम पंचायत सचिवों का अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है। जिसके कारण पंचायतों में विभिन्न शासकीय एवं जनहित कार्यों को सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत सचिवों के पदों पर वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। जिसके तहत विकासखण्ड उसूर में ग्राम पंचायत आवापल्ली, चिन्ताकोंटा, चेरकडोडी, नुकनपाल, मुरकीनार, पुसगुड़ी, ईलमिडी, संकनपल्ली के लिए श्री खेमलाल दाता करारोपण अधिकारी। मारूढबाका, पुजारीकांकेर, नेलाकांकेर, पोलमपल्ली, मलेमपेटा, बासागुड़ा, पुसबाका, फुतकेल के लिए श्री एम लकड़ा सहायक विस्तार अधिकारी। चिपुरभट्टी, तर्रेम, हीरापुर, पामेड़, जारपल्ली, गगनपल्ली, पालागुडा, कोण्डापल्ली के लिए श्री एसके मर्सकोले सहायक विस्तार अधिकारी।….शेष नीचे 👇👇👇



उसूर, गलगम, लिंगागिरी, मल्लेपल्ली, कंचाल, मुरदण्डा, सेमलडोडी, चिन्नागेलूर के लिए श्री संपत दीवान करारोपण अधिकारी। लंकापल्ली, एंगपल्ली, कोरसागुडा, तिम्मापुर, धरमारम, दारेली, उडतामल्ला के लिए श्री पीआर कोर्राम करारोपण अधिकारी। विकासखण्ड भोपालपटनम में ग्राम पंचायत मद्देड़, तमलापल्ली, संगमपल्ली, उस्कालेड़, मिनकापल्ली, कोत्तापल्ली, अंगमपल्ली, वंगापल्ली के लिए श्री नेतराम ठाकुर सहायक विस्तार विकास अधिकारी। वरदल्ली, लिंगापुर, वाडला, दम्मूर, बारेगुड़ा, सण्ड्रा, बडेकाकलेड़, एकापल्ली, केरपे के लिए श्री एस एक्का करा करोपण अधिकारी। अर्जुनल्ली, बामनपुर, गोल्लागुड़ा, तिमेड़, भद्राकाली, अटुकपल्ली, चन्दूर, कोत्तुर के लिए श्री प्रदीप कोर्राम सहायक विकास विस्तार अधिकारी। दम्पाया, केसागुड़ा, पेगड़ापल्ली, गोरला, चेरपल्ली, सण्ड्रापल्ली, रूद्रारम, गुन्लापेंटा के लिए श्री सीताराम विश्वकर्मा उप अभियंता भोपालपटनम।….शेष नीचे 👇👇👇



विकासखण्ड भैरमगढ़ में ग्राम पंचायत पिनकोण्डा, तोयनार, बेचापाल, पिटेपाल, मदपाल, मिरतुर, फुलगटा, तालनार के लिए श्री एस आर नेताम विकास विस्तार अधिकारी। बेदरे, करकेली, उसकापटनम, हुर्रागुवाली, कुटरू, मंगापेठा, सकनापल्ली, केतुलनार, दरभा के लिए श्री महेशराम उईके सहायक विकास विस्तार अधिकारी। गुडसाकल, ईतामपार, बिरियाभूमि, बैल, ताकिलोड़, मर्रामेटा, पातरपारा, मंगलनार, टिण्डोडी के लिए श्री राजेन्द्र कुमार बलेन्द्र सहायक विकास विस्तार अधिकारी। गुदमा, कोमपल्ली, फरसेगढ़, सागमेटा, पेंकरम, मण्डेम, सोमनपल्ली, रानीबोदली, गदामली के लिए श्री अनिल कुमार लेकामी करारोपण अधिकारी। बेलनार, बांगोली, बेंगलूर, मंगनार, तुषवाल, कोशलनार-1, कोशलनार-2, कोतरापाल, कोण्ड्रोजी के लिए श्री ललित कुमार कर्मा करारोपण अधिकारी। नेलसनार, दारापाल, चिनगेर, पेठा, अम्बेली, अड़ावल्ली, जैगूर, पोटेनार के लिए श्री राजेश मारकण्डेय उप अभियंता उप संभाग भैरमगढ़।….शेष नीचे 👇👇👇



केशकुतूल, माटवाड़ा, जैवारम, बड़ेतुगाली, जांगला, फुल्लोड़, कोडोली के लिए श्री गुरूप्रसाद नाग उप अभियंता उप संभाग भैरमगढ़। विकासखण्ड बीजापुर में ग्राम पंचायत एरमनार, नैमेड़, दुगोली, मिडते, गमपुर, तोयनार, पापनपाल, धनोरा, गोंगला के लिए श्री आरपी गुप्ता करारोपण अधिकारी। ईटपाल, चिन्नाकवाली, कमकानार, डोडीतुमनार, पेदाकोडेपाल, तुमनार, संतषपुर, कडेनार, पेदाकोरमा के लिए श्री मेघराज वट्टी सहायक विकास विस्तार अधिकारी। चेरपाल, पदेड़ा, पालनार, तोडका, गुगालूर, पुसनार, मेटापाल, पीडिया, मुसालूर के लिए श्री डीआर बघेल करारोपण अधिकारी। कैका, मोरमेड़, कान्दुलनार, मनकेली, पदमूर, रेड्डी, बोरजे, कडेर एवं ग्राम पंचायत बुरजी के श्री अभिषेक शर्मा उप अभियंता उप संभाग बीजापुर को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।