प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शाला परिषर में लगाए बादाम के वृक्ष

पाटन : आज देश के यसस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 72वां जन्मदिन के अवसर पर प्राथमिक शाला मटंग में बादाम का पेड़ लगाया गया।

विदित हो मटंग के युवा मनोज साहू के नेतृत्व में प्राथमिक शाला मटंग में देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बादाम के वृक्ष लगाए! उसके बाद शाला के सभी बच्चों व स्टॉप को चॉकलेट व प्रसाद वितरण किया गया। ईस अवसर पर पोशुराम निर्मलकर ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बच्चों को उनके जीवणी के विषय में विस्तार से बताया।

ईस अवसर पर पोषुराम निर्मलकर, विश्राम यादव,शत्रुहन चंद्राकर, नन्दकुमार कश्यप,धर्मेंद्र बंछोर,मनोज साहू एवं शाला परिवार के शिक्षक श्री बलराम वर्मा जी, श्री धरोहर टोडर जी उपस्थित रहे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।