सभी शराब दुकान बंद रहेंगी एक दिन के लिए, जारी हुआ आदेश

बलौदाबाजार : मदिरा प्रेमियों (wine lovers) के लिए बुरी खबर है। बलौदाबाजार जिला में एक दिन के लिए सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी। कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि 18 दिसंबर को गुरुघासीदास की जयंती मनाई जाएगी। जिसके चलते जिले की सभी शराब दुकानें (Liquor Shops) बंद रहेंगी।

कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए लिखा कि, “मैं चंदन कुमार, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा-24 की उप-धारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये 18 दिसम्बर 2023 को गुरु घासीदास जयंती” के अवसर पर जिले में संचालित समस्त देशी/विदेशी/कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानों, क्लब आदि जैसे एफ.एल.-1 (घघ), सी. एस.-2 (घघ), सी.एस.-2 (घघ-कम्पोजिट), एफ.एल.-4 एवं मद्यभण्डारण भाण्डागार को 18 दिसम्बर 2023 को संपूर्ण दिवस के लिये ” शुष्क दिवस घोषित करता हूँ।

उक्त अवधि में जिले के समस्त देशी/विदेशी कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानों, क्लब आदि जैसे एफ.एल.-1 (घघ), सी.एस.-2 (घघ), सी.एस.-2 (घघ-कम्पोजिट), एफ.एल-4 एवं मद्यभण्डारण- भाण्डागार को बंद करना तथा मदिरा के विक्रय/विनिर्माण/संग्रहण /धारण/परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाना सुनिश्वित् करें। इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जावे। ”

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।