बेमेतरा : स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन करवाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन -2025 की तारीखों का एलान कर दिया है। इसी के साथ जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। इसके साथ ही लायसेंसी शस्त्र थाने में जमा कराये जाने एवं अवैध शराब परिवहन रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेश जारी कर दिये गये है। जिले में लोक धन से लगाये गये सभी होडिंग, पोस्टर, बेनर आदि सभी सार्वजनिक स्थल/भवनों से हाटाना शुरू हो गया है। जिले की सभी नगरीय, ग्रामीण क्षेत्र (नगर पंचायत मारो को छोड़कर) एवं ग्राम पंचायतों में प्रायीबंधात्मक धारा 163 लागू कर दी गयी है। ⬇️शेष नीचे⬇️
सभी अधिकारी/कर्मचारियों के अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उक्त जानकारी आज यहाँ कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता में कलेक्टर श्री एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने दी।’ बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर डा. अनिल वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन श्रीमती अंकिता गर्ग एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। ⬇️शेष नीचे⬇️
’कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन 2025 कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकाय अध्यक्ष/पार्षदों के स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 22. 01.2025 (बुधवार) को होगा। नाम निर्देशन पत्र 22.01.2025 (बुधवार) को पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक प्राप्त किए जा सकते है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28.01.2025 (मंगलवार) है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 29.01.2025 (बुधवार) को होगी। अभ्यर्थी नाम वापस लेने की तिथि 32.01.2025 (शुक्रवार) अपराह्न 3.00 बजे तक है। इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार होगी और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। मतदान 11.02.2025 (मंगलवार) को प्रातः 8.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन की घोषणा 15.02.2025 (शनिवार) को होगी। ⬇️शेष नीचे⬇️
पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों के निर्वाचन प्रथम एवं तृतीय चरण में होगा। प्रथम चरण में बेमेतरा और नवागढ़ में और तृतीय चरण में बेरला और साजा में संपन्न होगा। वही स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 27.01.2025 (सोमवार) को होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 03.02.2025 (सोमवार) अपराह्न 3.00 बजे तक है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 04.02.2025 (मंगलवार) है। अभ्यर्थी नाम वापस लेने की तिथि 06.02.2025 (गुरुवार) और इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार होगी और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रतीकों का आवंटन के बाद होगा। प्रथम चरण का मतदान 17.02.2025 (सोमवार) को प्रातः 7.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक होगा। मतगणना भी मतदान समाप्ति के बाद शुरू होगी। तृतीय चरण का मतदान 23.02.2025 (रविवार) को को प्रातः 7.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक होगा। मतगणना भी मतदान समाप्ति के बाद शुरू होगी।