राजनांदगांव : आज राजनांदगांव के तुमड़ीबोड शासकीय स्कूल में 12 वर्ष से लेकर उसके ऊपर उम्र तक के बच्चों को जिनकी इस उम्र में मासिकधर्म की शुरुवात होती है लगभग तो सबसे ज्यादा जागरूक करना इन्हें ही बनता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे कन्यादान फाउंडेशन की पैड ऐंजल कुमारी प्रभा साहू द्वारा मासिक स्वच्छ्ता हेतु जागरूक किया गया।
बताया गया की मासिक धर्म जब शुरुवात होता है तो घबराना नही है कैसे सुरक्षित रहना है। कैसे हमे अपने आप को स्वस्थ रखना है । बच्चों महीना आना क्या होता है इस समय कैसे कैसे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बताया गया साथ ही उनके स्वास्थ्य और जो पर्यावरण के लाभदायक हो वह सेनिटरी नेपकिन उपयोग करें। मार्किट की अपेक्षा कम दाम में बच्चों कन्यादान फाउंडेशन द्वारा सेनिटरी नैपकिन भी उपलब्ध कराया गया।