खनिज विभाग की कार्यवाही, जेसीबी, ट्रैक्टर व हाइवा जप्त

गरियाबंद : जिले में गौण खनिज के अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के निकट ग्राम केशोडार  में अवैध मुरुम उत्खनन एवं परिवहन कर रहे एक जेसीबी एवं ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।

विगत कुछ दिनों से यहां से लगातार मुरुम खनन कि शिकायत मिल रही थी। जिस पर आज शुक्रवार को कार्यवाही की गई। मौके पर मुरुम खनन कर रहे जेसीबी तथा मुरुम परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जप्त कर थाना सीटी कोतवाली में खड़ा किया गया है।

इसी तरह राजिम क्षेत्र में भी अवैध रेत परिवहन कर रहे हाइवा को जप्त किया गया है। खनिज अधिकारी एफ आर नागेश के अनुसार सभी पर छत्तीसगढ़ गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।