बिलासपुर : बिलासा कन्या महाविद्यालय में क्लास चलने के वक्त अचानक छज्जा छात्रा के ऊपर गिर गया। सीलिंग फैन उसके टेबल पर गिरा। जिससे छात्रा घायल हो गई। तब सिलिंग फेन चल रहा था। शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय में रोज की तरह शनिवार को कक्षाएं चल रही थीं। और छात्राएं बैठी हुई थी। बीएससी माइक्रो बॉयोलॉजी की क्लास में यह हादसा हुआ।
चल रही थी फ़र्स्ट ईयर की क्लास
पहले से जर्जर हो चुके भवन के कारण छज्जा गिरा। जिसके बाद सीलिंग फैन भी गिर गया। जिसका एक हिस्सा छात्रा के शरीर से भी टकराया। इससे कक्षा में मौजूद छात्राएं घबराकर क्लास के बाहर चली गई। यह भवन काफी जर्जर हो चूका है। जिसके बाद भी छात्राओं को कक्षा में बिठाया गया था। पंखे के रॉड में पूरी तरह से जंग लग चुका है और वह हत्थे से उखड़ गया। जिसके वजह से यह हादसा हुआ।