
डोंडी लोहरा (बालोद)
ग्राम खेऱया बाजार, विकासखंड डोंडी लोहरा, जिला बालोद में वर्ष 2026 के अवसर पर दो दिवसीय भव्य मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 31 जनवरी 2026 (शनिवार) एवं 01 फरवरी 2026 (रविवार) को संपन्न होगा। कार्यक्रम का आयोजन विनीत मानस सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी खेऱया बाजार के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
आयोजकों के अनुसार, परमात्मा की असीम अनुकंपा से आयोजित इस मानस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों से ख्यातिप्राप्त मानस मंडलियाँ अपनी सुमधुर प्रस्तुतियाँ देंगी। कार्यक्रम का उद्देश्य रामचरितमानस के माध्यम से जनमानस में आध्यात्मिक चेतना, संस्कार एवं सामाजिक समरसता का प्रसार करना है।
कार्यक्रम का विवरण
31 जनवरी 2026, शनिवार को कलश यात्रा एवं दीप प्रज्वलन के साथ सम्मेलन का शुभारंभ होगा। इस दिन विभिन्न मानस परिवारों द्वारा पूर्वाह्न 11 बजे से रात्रि 11 बजे तक क्रमबद्ध प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी।
01 फरवरी 2026, रविवार को भी सुबह 11 बजे से रात्रि 11 बजे तक विभिन्न मानस मंडलियों द्वारा रामकथा, भजन एवं मानस पाठ की प्रस्तुतियाँ होंगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
इसके अतिरिक्त 29 जनवरी 2026, गुरुवार रात्रि 10 बजे से छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी (लटमरी/डोंगरगढ़) की विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति भी रखी गई है।
आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों, श्रद्धालुओं एवं रामभक्तों से अपील की है कि वे अपने परिवार सहित कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें और आयोजन को सफल बनाएं।




