संत रामपाल जी महराज का ग्राम सेलुद में एक दिवसीय विशाल सत्संग कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

रानीतराई :- ग्राम सेलूद दुर्ग (छत्तीसगढ़) के हाई स्कूल ग्राउंड में दिनांक 7 जनवरी 2024 जिसमे संत रामपाल महाराज सत्संग में बताते है। कि आदरणीय धर्म दास महाराज कबीर परमात्मा कैसे मिले।
संत रामपाल जी महाराज ब्रह्मा, विष्णु, महेश की भक्ति करने से मना नहीं करते बल्कि इन देवी देवताओं की सही साधना विधि सच्चे मंत्रों द्वारा करवाते हैं एवं बताते हैं। संत रामपाल जी महाराज जी ने बताया कि संत रामपाल जी महाराज ने सतसंग में बताया कि आज दहेज मुक्त भारत , नशा ,भ्रूण हत्या , रिश्वतख़ोरी, आदि सभी बुराइयों को सत्संग रूपी गंगा से ही समाप्त किया जा सकता है।
दहेज रूपी दानव को समाप्त करने की आवश्यकता है जिसके कारण न जाने कितने बेटियों को प्रताड़ित होना पड़ता है, नशा करता है नाश मानव समाज को नशा से मुक्त होने के लिए ऐसे सत्संग की आवश्यकता है।
जिला दुर्ग के धमधा, भिलाई, पाटन, कुम्हारी सेलुद और आसपास के गणमान्य व्यक्ति बहुत संख्या(हजारों )में सत्संग सुनने आए थे।

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।