कोंडागांव : जिला के रांधना रोड पर पासंगी पुल के पास चलती हुई स्कूटी में अचानक आग लग गई। गनीमत रही की स्कूटी के चालक अपनी जान बचाने में कामियाब रहा। वहीं देखते ही देखते स्कूटी पर भीषण आग लग गई और मिनटों में जलकर खाक हो गई।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बानगांव निवासी युवक पंकज बघेल अपनी दीदी को फरसगांव छोड़ा, और वापसी के दौरान लगभग 3:30 बजे पासंगी पुल के पास चलती हुई स्कूटी में अचानक आग लग गई। और जब वह पीछे पलट कर देखा तो स्कूटी में भीषण आग लगी हुई थी। युवक ने जान बचाने के लिए तत्काल स्कूटी को खड़ा किया औऱ दूर चला गया। लगभग 20 मिनट में स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
देखे वीडियो
Video Player
00:00
00:00