कोरबा : कुसमुंडा मार्ग पर रात एक चलती गाड़ी में आग लग गई जिसे देख हड़कंप मच गया। बता दे की कोरबा से कुसमुंडा की ओर जा रहे ऑटो के इंजन में भयानक आग लग गई। और आग धीरे धीरे सामने इंजन से होते हुए चालक के केबिन में सीट आदि से होते हुए टायरों में पंहुच गई और धूं-धूं कर जलने लगा। वही ड्राइवर ने किसी तरह वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।
वही केबिन के बाद पीछे का हिस्सा चारों ओर लोहे के चादर से बना हुआ था, जिससे आग अंदर नहीं जा पाई परंतु चारों टायर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। टायरों में आग लगने के दौरान ब्लास्ट भी हुआ। यह घटना कोरबा कुसमुंडा मार्ग के ठीक मध्य हुई इसलिए दमकल विभाग की गाड़ी को पहुंचने में काफी समय लग गया, जिससे गाड़ी धू धू कर जलती रही।
इधर गाड़ी के पिछले हिस्से को छोड़कर बाकी का हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। गाड़ी में सफेद रंग से पेंट हुआ था, जिसमे टू ब्रदर्श लिखा हुआ है। रास्ते से गुजरते लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. यह घटना सर्वमंगला चौकी क्षेत्र की है।