नोरा फतेही की ग्लैमरस अदा पर फैंस हुए फिदा

ग्लैम गर्ल नोरा फतेही अपने अगले वेकेशन की प्लानिंग कर रही हैं, क्या आप भी नोरा फतेही के साथ ट्रिप पर जाना चाहेंगे ? अगर हां तो हमारी ये खबर पढ़कर आपका दिन बन जाएगा, नोरा ने अपने फैंस को उनके साथ वेकेशन पर जाने का ऑफर दिया है, भरोसा नहीं हो रहा ना? तो नोरा का इंस्टा अकाउंट ओपन कर आप उनकी लेटेस्ट पोस्ट पढ़ सकते हैं।

नोरा ने फैंस को दिया ये ऑफर

नोरा फतेही ने ब्लैक बिकिनी में पूल किनारे बैठे अपनी तस्वीर शेयर की है, तस्वीर में नोरा का साइड प्रोफाइल नजर आ रहा है, वे अपने मोबाइल पर कुछ देख रही हैं, फोटो में नोरा फतेही के ग्लैमरस अंदाज से अब अगर आपकी नजरें हट गईं हो तो उनके कैप्शन को पढ़िए, नोरा फतेही ने लिखा है- अगली वेकेशन प्लान कर रही हूं, कौन मुझे ज्वॉइन करना चाहता है, नोरा का इतनी पूछना था और फैंस के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई, सभी फैंस नोरा के साथ ट्रिप पर जाने के लिए अपनी बेताबी दिखा रहे हैं, साथ ही एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक की तारीफ करना नहीं भूले, नोरा के लुक को फैंस ने हॉट और स्टनिंग बताया है, लोग फायर और हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं, एक यूजर ने फनी कमेंट करते हुए लिका- आपके दिल पर तिल है।

दूसरे एक शख्स ने लिखा- मैं आऊंगा, मुझे डिटेल्स भेजें, एक यूजर लिखता है- मैं आपको ज्वॉइन करना चाहता हूं, एक शख्स का कमेंट काफी फनी है, वो लिखता है- पहले मैं अपनी मम्मी से पूछता हूं, कई लोग हैं जो नोरा के साथ ट्रिप पर जाना चाहते हैं, लेकिन सबकी चहेती नोरा किसके साथ जाना चाहती हैं, ये असली सवाल है, अब नोरा फतेही ट्रिप पर चलने का ऑफर दें और उनके फैंस हामी ना भरें, ऐसा कभी हो सकता है भला?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।