बिजली विभाग की लापरवाही से उद्योग ठप: कर्ज में डूबा उद्यमी, महीनों से कनेक्शन के लिए भटक रहा पीड़ित

राजनांदगांव _छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। ग्राम किरगी निवासी टीकम दास साहू द्वारा फ्लाई ऐश ईंट उद्योग स्थापित करने के लिए फरवरी 2025 में विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन किया गया था, लेकिन एक साल के करीब समय बीतने के बाद भी आज तक बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया।

टीकम दास साहू ने बताया कि विभाग के चक्कर लगाते-लगाते उनसे बार-बार अलग-अलग फॉर्मेलिटीज पूरी करवाई गईं, जिन्हें उन्होंने समय पर पूरा किया। इसके बावजूद दिसंबर माह में ₹1,08,900 की डिमांड राशि जमा करने के बाद भी विभाग की नींद नहीं टूटी।
उद्योग लगाने के लिए उन्होंने बैंक से कर्ज लेकर मशीनें खरीदी, जो आज धूल खा रही हैं, जबकि ब्याज की रकम हर माह उनकी कमर तोड़ रही है। बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से उनका उद्योग पूरी तरह ठप पड़ा है और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।


अपनी पीड़ा और प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ टीकम दास साहू आज प्रेस रिपोर्टर क्लब राजनांदगांव पहुंचे और मीडिया के माध्यम से अपनी समस्या सामने रखी। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सारी औपचारिकताएं और राशि जमा हो चुकी है, तो फिर बिजली कनेक्शन क्यों नहीं दिया जा रहा?

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।