बुजुर्ग दंपत्ति का सहारा बनी संत रामपाल महाराज जी की अन्नपूर्णा मुहिम…
भिलाई: संत रामपाल महाराज जी की प्रेरणा से देशभर में संचालित अन्नपूर्णा मुहिम के अंतर्गत आज दिनांक 24 नवंबर 2025 को रामनगर सुपेला, वार्ड 19, भिलाई, जिला दुर्ग में स्थानीय सेवादारों ने समाज सेवा का एक सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस सेवा कार्यक्रम के दौरान बुजुर्ग दंपत्ति नरोत्तम यादव, जो पिछले काफी समय से पैरालाइसिस (लकवा) की समस्या से जूझ रहे हैं, उनके परिवार को राशन सामग्री, दैनिक उपयोग की वस्तुएँ और अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराकर सहायता प्रदान की गई।
अन्नपूर्णा मुहिम का मुख्य उद्देश्य समाज के उन जरूरतमंद परिवारों तक समय-समय पर मदद पहुँचाना है जो आर्थिक, शारीरिक अथवा सामाजिक चुनौतियों के कारण अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में कठिनाई महसूस करते हैं।
इस मुहिम का संचालन “मानव सेवा ही सच्चा धर्म है” की प्रेरणा के आधार पर किया जा रहा है, और इसी भावना से देश के विभिन्न शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर सेवा कार्य जारी हैं।
परिवार की स्थिति एवं सहायता का महत्व नरोत्तम यादव जी की बीमारी के कारण परिवार आर्थिक रूप से प्रभावित हुआ है, जिससे नियमित इलाज, दवाइयाँ और घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करना उनके लिए अत्यधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है।
इस परिस्थिति को देखते हुए सेवादारों ने आवश्यक राशन सामग्री जैसे – चावल, आटा, दालें, तेल, मसाले, शक्कर, चाय, साबुन, डिटर्जेंट एवं अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुएँ सौंपकर परिवार को राहत प्रदान की। इसके साथ ही, सेवादारों ने परिवार की अन्य जरूरतों को समझकर भविष्य में भी आवश्यक सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया।
इस सहयोग को पाने के बाद श्री नरोत्तम यादव और उनके परिवार ने संत रामपाल महाराज जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। परिवार ने कहा कि ऐसे कठिन समय में मिली यह सहायता उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इससे उन्हें भावनात्मक एवं आर्थिक दोनों स्तरों पर सहारा मिला है।




