धमतरी : बिरेझर पुलिस ने शराब कोचिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम जीजामगाव में एक व्यक्ति मोटर सायकल के डिक्की में शराब रखकर बेच रहा है की सूचना पर हमराह स्टॉफ पहुंचकर बताये ग्राम जीजांमगांव बाजार चौक के पास बरगद के पेड़ के नीचे HF DELUXE मो०सा० क्र० CG 07 BQ 1459 में बैठ कर शराब बेच रहा था।
यह भी पढ़े :- विधायक ने किया टॉपर को Tablet और PC गिफ्ट, जानिए पूरा मामला !
जिसको पकड़कर उनका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कोमल बांधे पिता मंगल बांधे उम्र 50 वर्ष ग्राम मुल्ले का निवासी बताया, मोटर सायकल के डिक्की की तलाशी लेने पर सफेद रंग के प्लास्टिक थैले के अंदर 30 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक में 180-180 ML भरी हुई कुल 5.400 बल्क लीटर कीमती 3000/- रूपये, बिक्री रकम 560/- रूपये एवं HF DELUXE मोटर सायकल कीमती 40,000/- रूपये कुल 43,560/- रूपये को समक्ष गवाहों के जप्त कर आरोपी के खिलाफ चौकी बिरेझर,पुलिस थाना कुरुद में अप० क्र०122/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत यह अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कोमल बांधे को विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी का नाम कोमल बांधे पिता मंगल बांधे उम्र 50 वर्ष ग्राम मुल्ले,पुलिस थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ.ग.)
यह भी पढ़े :- तेज रफ़्तार बस कि चपेट में आयी बाइक, घटना में बाइक चालक की मौत




