पाटन(औरी) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के, दूसरे चरण के आम निर्वाचन में, पाटन जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र के सभी 108 नवनिर्वाचित सरपंचो के नामों की घोषणा अधिकृत तौर पर सार्वजनिक की गई। वही पाटन मुख्यालय के शासकीय कन्या शाला में पाटन SDM श्री लवकेश ध्रुव के समक्ष रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती मीना साहू के द्वारा ग्राम पंचायत-औरी से नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती कलेन्द्री गजेंद्र मानिकपुरी को अधिकृत विजयी प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। वही श्रीमती कलेन्द्री मानिकपुरी ने इस जीत के लिए ग्राम पंचायत औरी के समस्त ग्राम वासियों व कार्यकर्ताओं के पार्टी आभार व्यक्त किया।
वही इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत औरी की श्रीमती कलेन्द्री गजेंद्र मानिकपुरी को 643 मत प्राप्त हुआ, सुमन चंद्राकर को 448 मत, पुष्पा मानिकपुरी को 252 मत एवं राही साहू को 148 मत प्राप्त हुए. जिसमे श्रीमती कलेन्द्री गजेंद्र मानिकपुरी को विजय घोषित किया गया।
इस अवसर पर, पाटन SDM श्री लवकेश ध्रुव के समक्ष रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती मीना साहू, व सैकड़ों की संख्या में पंच, सरपंच, जनपद सदस्यों ने बधाई दी वही ग्राम औरी की नारी शक्ति युवा साथी एवं ग्राम वासियों ने ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।




