*➡️ रसभरी राष्ट्रीय मिठाई खाकर भाजपा के खिलाफ बोलना छोड़ देंगे राहुल गांधी*
राजनांदगांव से (दीपक साहू) । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री जहीर अब्बास ने अपने एक जारी बयान में कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा में भाजपा मजबूत विपक्ष के रूप में उभरने के साथ हरियाणा में विधानसभा चुनाव में जीतकर सत्ता सीन हो रही है । देश में पिछले चुनाव सहित हरियाणा चुनाव में बढ़ते जनाधारा से लेभरेज भाजपा ने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को राष्ट्रीय मिठाई जलेबी भेजी है। जिसकी चर्चा पूरे देश भर में हो रही है। लोग भले ही जलेबी ना खाए हो लेकिन चटकारे लेकर चर्चा कर रहे हैं।⬇️शेष निचे⬇️
क्या राहुल गांधी भाजपा की रसभरी और कारारी सिकी हरियाणवी जलेबी खाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सहित भाजपा के खिलाफ कड़वी कड़वी बोलना छोड़ देंगे। देश की सियासत में भाजपा ने इस तरह मिठास घोमने की जो कोशिश की है। उसे चिढ़ाने के हिसाब से नहीं सोचा जाना चाहिए बल्कि यह सोचा जाना चाहिए कि इस तरह की राजनीतिक समरसता भी होनी चाहिए। अब देखना है राहुल गांधी जम्मू कश्मीर में भाजपा की हार पर मीठे सेब भेजते हैं। कि ड्राई फूड अथवा मिर्ची भजिया ❓⬇️शेष निचे⬇️
श्री अब्बास ने आगे कहा कि हरियाणा में 49 सीटों के साथ भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है वहीं जम्मू कश्मीर में भाजपा की झोली में 29 सीटे आई है। जिससे भाजपा मजबूत विपक्ष की भूमिका में रहेगी। इस तरह पहले के तमाम चुनाव की तुलना में भाजपा इस चुनाव के नतीजे में भारी फायदे में है। दोनों ही राज्यों के चुनाव परिणाम भाजपा सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के समर्थकों के लिए खुशी की बात है। चुनाव नतीजे बता रहे हैं कि भाजपा का ग्राफ कहीं कोई काम नहीं हुआ है। बल्कि बढ़ते क्रम में है देश के लोग अब राजनीतिक स्थायित्व के मन पूरी तरह से बना चुके हैं। देशवासी हर बार भाजपा या उनके सहयोगी दलों की सरकार चाहते हैं।⬇️शेष निचे⬇️
उन्होंने यह भी कहा कि 2014 से अब तक यानी पूरे 10 साल देश में मोदी मैजिक ही चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा इन दोनों नेताओं ने मोदी के विरोधियों को सलाह दी कि वह हो सके तो मोदी का विरोध करना बंद करें और अपने ऊर्जा बचाएं अपनी आत्मा से पूछे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गलत नीतियों को अपनाते रहते हैं तो उनका और भाजपा का ग्राफ क्या बढ़ता क्या राज्यों में भाजपा की सरकारी चुनी जाती भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ता उन्होंने सलाह दी की या तो सत्य को स्वीकारे या चुपचाप घर बैठ जाए।
राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट