पाटन कॉलेज में CG मूवीज़ का शानदार “शूटिंग”

भूमिका(नेवरे)देवांगन की रिपोर्ट 

दुर्ग/पाटन- आज शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कॉलेज पाटन में “छत्तीसगढ़ी फ़िल्म का शूटिंग किया गया जहां प्रमुख रूप से छालीवुड के प्रसिद्ध कलाकार (हीरो) श्री प्रकाश अवस्थी और सोनाली सहारे को एक्शन मुद में देखा गया।

 इस अवसर में कॉलेज के छात्राओं ने अपने बीच अचानक छालीवुड हीरों प्रकाश अवस्थी और सोनाली सहारे को पाकर ख़ुशी से झूम उठे और वे अपने साथ सेल्फी भी लिए। जिसमे प्रमुख रूप से भूमिका(नेवरे) देवांगन BSC- मैथ्स II इयर, शिवानी वर्मा BSC- मैथ्स II इयर, विजय लक्ष्मी रहीं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।