पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रभात खलखो के पुत्री को महिला जज बनने पर सरगुजा ओबीसी मोर्चा के महामंत्री हरी गुप्ता ने उनके निवासी स्थान पर जाकर आशीर्वाद एंव बधाई दिया।

सीतापुर
सरगुजा जिले के सीतापुर की होनहार प्रतिभावान पुनीत समीक्षा खलखो ने अपनी पढ़ाई चाइल्ड एजुकेशन सीतापुर से शिक्षा प्राप्त कर हायर सेकेंडरी की पढ़ाई भिलाई से पूरी की उसके बाद उन्होंने न्यायिक सेवा में जाने की ठान ली थी और सिविल जज बनने तक का सफर तय किया है
और अपने मम्मी पापा पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रभात खलखो प्रोफेसर स्नेह लता खलखो और अपने गुरु को सबसे ज्यादा श्रेय दे रही है। और सीतापुर के युवाओं के लिए बड़ी सुंदर बात कहा की एक शिक्षा ही है जो अपने सफलता को पाने का अवसर देती है पुनीत समीक्षा खालको ने बताया कि जो लोग हार मान जाते हैं वह जीत नहीं सकते निरंतर प्रयास करते रहना लक्ष्य को प्राप्त करने मूल मंत्र है
लोग फूल गुलदस्ता लेकर बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं आज सीतापुर स्थित प्रभात खलखो के निवास स्थान पर उनकी पुत्री को सरगुजा ओबीसी मोर्चा के महामंत्री हरी गुप्ता ने महिला जज बनने पर उनके निवास स्थान पर जाकर आशीर्वाद एंव बधाई दिया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।