अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु पनिका समाज ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।

अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु पनिका समाज ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।

कोरिया/ जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में जिले के पनिका समाज के द्वारा अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु कलेक्टर कोरिया को प्रधानमंत्री के नाम पत्र भेजकर अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की है जिले में समाज के सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी ने कोरिया कलेक्टर को ज्ञापन दिया पनिका/पनका जाति को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति में बहाली बाबत्। छत्तीसगढ़ विधानसभा में दिनांक 03 मार्च 2023 को सर्वसम्मति से पारित अशासकीय संकल्प 01.विषयांकित संदर्भ में लेख है कि पनिका जाति अविभाजित संपूर्ण मध्यप्रदेश (छत्तीसगढ़ सहित)में अनुसूचित जनजाति में शामिल रही है।मध्यप्रदेश राजपत्र दिनांक 17 दिसम्बर में प्रकाशित अधिसूचना कमांक 3818-2050-70-71 सात.सा.1 दिनांक 8 दिसम्बर 1971 द्वारा प्रवृष्टि 39 शुरू की गई और पनिका जाति केवल दतिया, टीकमगढ़ छतरपुर,पन्ना,सतना, रीवा,सीधी तथा शहडोल जिलों के लिये ही आदिवासी जाति घोषित की गई।102 मध्यप्रदेश राजपत्र भाग-1दिनांक 8 फरवरी 1985 में प्रकाशित,मध्यप्रदेश शासन,आदिमजाति हरिजन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, भोपाल दिनांक 26 दिसम्बर 1984 क. एफ-8-5 पच्चीस-4-84 के अनुसार घोषित पिछड़ावर्ग की अनुसूची में कमांक 47 में पनिका/पनका (छतरपुर पन्ना,दतिया,टीकमगढ़ सतना, रींवा,सीधी शहडोल जिलों को छोड़कर शेष मध्यप्रदेश के लिये शामिल रही।03.आर.व्ही.रसेल लिखित दी ट्राइव्स एण्ड कास्ट ऑफ दी सेंट्रल प्राविसेंस ऑफ इंडिया,भाग-चार पनिका खण्ड विलियम कुकस लिखित दी ट्राइव्स एण्ड कास्ट ऑफ दी नार्थ वेस्टर्न इंडिया,खण्ड-चार तथा डॉ.डी. एन.मजूमदार कृत दी रेसेज दी एण्ड कल्चर ऑफ इंडिया में दर्शित नजरी नक्शा तथा दी ट्राइवल मेंप ऑफ इंडिया में पनिका जाति आदित जाति के रूम में वर्णित उल्लेखित है।

सतनारायण गोयन जिला अध्यक्ष पनिका समाज जिला कोरिया के नेतृत्व मे ज्ञापन सौंपा गया है ज्ञापन सौंपने के दौरान समाज के प्रमुख अध्यक्ष सरगुजा संभाग रामधन देवांगन,पनिका समाज जिला अध्यक्ष सत्यनारायण गोयन,राम लखन,धर्म प्रकाश परेवा,राजाराम जाता,सुकुल मरई,रमेश देवांगन,अनुराग दास, प्रवीण भीमगे,गौरव कुमार, रामबहोर,देवनारायण,रामलाल दास,विजेंद्र मानिकपुरी, हुकुमचंद,टकेश्वर प्रसाद, मायाराम खाडे,विजय बघेल, विजेंद्र लाल सोनवानी,दरोगा प्रसाद,देवनारायण,शशि कुमार देवांगन,सरवन कुमार देवांगन, रमेश पंत,लाल दास महंत,सहित भारी संख्या में पनिका समाज के लोग उपस्थित रहे l

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।