पाटन युवा कांग्रेस करेंगे ‘सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ’ से जनता को अवगत

पाटन : आज ग्राम फुण्डा में युवा कांग्रेस का बैठक रखा गया जिसमे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में लोगो को अवगत कराने का बात रखा गया एवं आगामी चुनाव के बारे में विशेष चर्चा किया गया ।…शेष नीचे 👇👇👇



इस अवसर पर मुख्यरूप से पाटन युवक कांग्रेस के अध्यक्ष भाई सुमित चंद्राकर, योगेश चंद्राकर ,सौरभ चन्द्राकर, डेविड बघेल ,मोनू चन्द्राकर,वेदांश बघेल ,अमन कॉशरे ,मुकेश कौशरे ,रूपेश वर्मा, यश वर्मा ,अमरदास, रूपेश कुमार,राहुल कुमार,सौरभ वर्मा ,विनय वर्मा ,प्रणव वर्मा ,कुशल कुमार ,शितल ,सागर,निशांत , गजेंद्र ,आलोक वर्मा,कुणाल वर्मा,साहिल वर्मा,बादल यादव ,विक्रम यादव ,मनीष ,भावेश यादव,दीपक ठाकुर,दीपक चंदेल,सुनील वर्मा,कुलदीप,सोमनाथ वर्मा , चेतन,विक्रांत चंदेल एवं अन्य उपस्थित रहे ।


Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।