दानवीर भामाशाह सेना पाटन के बैठक संपन्न 21 अप्रैल को दानवीर भामाशाह जन्म उत्सव

सेलुद: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घुघुवा (करसा) में आज दानवीर भामाशाह सेना पाटन के आज विजय कोचिंग में बैठक आयोजित किया गया जहां सेना के पदाधिकारी द्वारा संगठन को मजबूत करने की दिशा में चर्चा किया गया एवं दानवीर भामाशाह के जन्मोत्सव मनाने के विषय में भी पदाधिकारी द्वारा प्रस्ताव रखा गया एवं स्थान का चयन कर चर्चा किया गया ।

आपको बता देना दानवीर भामाशाह सेना लगातार जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहयोग कर लोगों के बीच जा रहे हैं आज बैठक में निर्णय लिया गया कि दानवीर भामाशाह जयंती जन्म उत्सव ग्राम घुघुवा में मनाने का निर्णय लिया गया दानवीर भामाशाह का  जन्म उत्सव  21 अप्रैल को बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा ।

इस बैठक में प्रमुख रूप से दानवीर भामाशाह सेना के अध्यक्ष के अध्यक्ष मोरध्वज साहू, उपाध्यक्ष दिनेश साहू, संगठन प्रभारी दिलीप साहू, कोषाध्यक्ष मनोज साहू ,दुर्बासा साहू, कुलेश्वर साहू ,विजय साहू, श्री साहू , रामकिसून साहू ,नरेश साहू , कुलदीप साहू, सैलेश साहू ,मिडिया प्रभारी करन साहू सहित सेना के सदस्य गण उपस्थित रहे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।