छुरा : ग्राम पटेल जो राजस्व विभाग को ग्राम से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गांव एवं प्रशासन के बीच का महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में बहुत पहले से ही अपनी भूमिका निभाता है। शासन का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य करने वाले ग्राम पटेलों की ओर अभी तक सरकार ने विशेष ध्यान नहीं दिया था। बजट भाषण में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम पटेलों के मानदेय में वृद्धि करते हुए प्रतिमाह तीन हजार रुपये देने की घोषणा की है। जिसे लेकर ग्राम पटेलों द्वारा अपने क्षेत्रों में जगह जगह बैठक आयोजित कर खुशी जाहिर कर रहे हैं ।
छत्तीसगढ़ शासन तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से मिले इस सम्मान के लिए ग्राम पटेल संघ प्रदेश अध्यक्ष गणेश राम चंदेल, जिला गरियाबंद के जिलाअध्यक्ष भोजराज सिन्हा,संरक्षक गणेश गुप्ता,प्रदेश सह सचिव शिशुपाल यादव,रामभरोसा नेताम,नबी यादव,लोकनाथ यादव,मोतीलाल साहू,तिहार सिंह नेताम,ओंकार साहू,ईश्वर साहू,चिंता साहू,रामशरण साहू सहित जिले समस्त ग्राम पटेलों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।