‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार’ चयन के लिए कार्यक्रम आयोजित

दुर्ग : भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के दिशा निर्देश में “स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के तहत राज्य के चयनित 26 शालाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने हेतु माननीय शिक्षा मंत्री, छत्तीगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में 14 नवम्बर 2022 को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कालेज मैदान, रायपुर में अपरान्ह 3 बजे से कार्यक्रम आयोजित है।

कार्यक्रम में राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयनित विद्यालय के संस्था प्रमुख (प्रधानपाठक, प्राचार्य, प्रभारी शिक्षक) एवं विद्यालय से बाल केबिनेट के छात्र को संबंधित शाला के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं संकुल समन्वयक के साथ समस्त जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा की उपस्थिति में पुरस्कृत व सम्मानित किया जावेगा। पुरस्कार समारोह में उपस्थित होने वाले चयनित शालाओं के शिक्षक एवं छात्रों का यात्रा व्यय जिला कार्यालय द्वारा वहन किया जायेगा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।