गरियाबंद। जिले की छुरा तहसील अंतर्गत ग्राम भैरा ( नवापारा ) के ग्रामीण गौठान की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि गौठान से अतिक्रमण नही हटाया गया तो निकट भविष्य में गांव की प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में ताला लगा दिया जायेगा। इस मामले को लेकर ग्रामवासीयों ने आज कलेक्टर प्रभात मलिक से मुलाकात की और छुरा तहसीलदार ख्याति कंवर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
दरअसल गांव के ही एक व्यक्ति दुलेश पिता स्व.तिलकराम ने गौठान की भूमि पर अतिक्रमण करते हुये पक्का मकान बना लिया है। ग्रामीण इसका शुरू से ही विरोध करते आ रहे हैं। पिछले कई महीनों से तहसील कार्यालय सहित कलेक्टर जनचौपाल में शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नही होने से नाराज ग्रामवासी अब स्कूल बंद करने की चेतावनी दे रहे हैं।
तहसीलदार ने धमकाया
19 अक्टूबर को तहसील कार्यालय में पेशी पर उपस्थित ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष चोवाराम पटेल सचिव रवि कुमार निषाद ग्राम प्रमुख नंदकुमार यदु कीरित राम, संतोष , रामसिंग , ओमकार आदि के साथ तहसीलदार ख्याति कंवर द्वारा दुर्व्यवहार करते हुये दबाया धमकाया गया और पैसा लेकर गांव में सयानी करने का आरोप लगाया गया। अब नाराज गांव वाले इस आरोप की भी जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
ग्रामवासी भुगेश कुमार यदु का कहना है कि यदि हमने पैसा लिया है तो मैडम एफआईआर करवाये , किन्तु उससे पहले अतिक्रमण के मामले में कार्यवाही करनी चाहिए।
ग्रामवासियों से मुलाकात के बाद जिलाधीश प्रभात मल्लिक ने अतिक्रमित भूमि के सीमांकन पश्चात उचित कार्यवाही के निर्देश तहसीलदार छुरा को दिये हैं।