ट्रैक्टर ने मारी बाइक को ठोकर, इंजन में फंसी बाइक, पीड़ित की हालत गंभीर

धमतरी : मुख्य मार्ग पर पंडरीडबरी स्थित गट्‌टासिल्ली मोड़ के पास ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी है। और बाइक, ट्रैक्टर के इंजन में जाकर फंस गई। चालक को गंभीर चोट आई, जबकि ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

दुगली थाने के एएसआई देवनाथ सिन्हा ने बताया संजय नेताम दुगली से बाइक (CG-04-CF-5013) को बनवाने नगरी गया था। लौटते समय 1 बजे बिना नंबर के ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। बाइक चालक संजय को गंभीर चोट आई है, जिसे नगरी अस्पताल से धमतरी के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।