विश्व आदिवासी दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया

गरियाबंद। नगर में आज विश्व आदिवासी दिवस की धूम रही। नगर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में जिले भर से बड़ी संख्या में आदिवासी महिला पुरुष सम्मिलित हुये। आदिवासी समाज के वरिष्ठ भारत दीवान ने समारोह की अध्यक्षता की। समारोह में सम्मिलित हुये कलेक्टर प्रभात मलिक एवं अन्य सामाजिक पदाधिकारियों का फूलमाला से स्वागत किया गया। अतिथियों के उद्बोधन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया ,जिसमें आदिवासी समाज के युवक युवतियों द्वारा आकर्षक आदिवासी नृत्यों के अलावा लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई।

दिनभर बारिश के बीच आयोजित समारोह के बाद शाम को शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान युवक युवतियां आदिवासी नृत्यों पर जमकर थिरकते रहे। सेवा सेवा के नारे से नगर का तिरंगा चौक गूंज उठा। इस आयोजन के दौरान सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष भारत दीवान , अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद महिला जिला अध्यक्ष लोकेश्वरी नेताम , संरक्षक महेंद्र नेताम , अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष उम्मेन्दी कोर्राम , मीडिया प्रभारी विष्णु नेताम, मनीष ध्रुव आदि की प्रभावपूर्ण उपस्थिति रही।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।