गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले में वर्मी कंपोस्ट यूनिट लगवाने के नाम पर महिला समूह से 5 लाख रुपए की ठगी हो गयी। शातिर बदमाशों ने खुद को सरकारी प्रशिक्षण केंद्र का डायरेक्टर और संयोजक बता कर किश्तों में रुपए ले लिए। इसके बाद जब महिलाओं को ट्रेनिंग नहीं दी गयी और दोनों शातिर का कही पता नहीं चला तो यह मामला खुला। वही पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है।
बता दे की ,ग्राम भर्रीडांड के महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम सखी से दो लोगों ने संपर्क किया। वही संपर्क करने वालों ने रमेश कुमार लाल ने खुद को वर्मी कंपोस्ट प्रशिक्षण केंद्र कार्यालय का डायरेक्टर बताया। और अपने साथी डीडी बैरागी को केंद्र के संयोजक के रूप में परिचय कराया।
दोनों शातिर बदमाशों ने स्व सहायता समूह को झांसा देकर कहा की वे ब्लॉक के गांवों में महिलाओं को वर्मी कंपोस्ट उत्पादन की ट्रेनिंग देंगे। वही पूछताछ करने में पता चला है कि आरोपियों ने अपना नाम तक गलत बताया था। एक आरोपी दिग्विजय दास बैरागी (36) रायगढ़ के तमनार क्षेत्र के ग्राम बुड़िया और दूसरा आरोपी रमेश कुमार लाल (58) बिलासपुर के सिविल लाइन में नंदन विहार का रहने वाला है। और यह भी सामने आया है कि दोनों इसी तरह से फर्जीवाड़ा कर गांव की महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करते थे। फिलहाल पुलिस उनसे और पूछताछ कर रही है।