कोरबा : बिल्ली को अजगर ने जकड़ा, देखें पूरी VIDEO…

कोरबा : बारिश के चलते शहर में साांपों का कहर जारी है। आये दिन अलग-अलग स्थानों पर सांप की मौजूदगी देखी जा रही है। कही सांप मुर्गी तो कही कबूतर को निगल रहे हैं । वही बीती रात फिर दर्री ईलाके में अजगर को देख लोग दहशत में पड़ गए। यहां पर  सीएसईबी प्लांट से लगे सिंचाई काॅलोनी की दीवार पर अजगर ने एक बिल्ली को जकड़कर रखा था।

वही बिल्ली को अजगर ने इस तरह से जकड़ रखा था कि उसका दम घुटने लगा और बिल्ली की जान निकल रही थी। बिल्ली की आवाज सुनकर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगो ने अजगर के जाल से बिल्ली को छोडाना के लिए घंटों मशक्कत करते रहे, लेकिन अगजर ने बिल्ली को नहीं छोडा।लोगों ने बिल्ली को अजगर के कब्जे से मुक्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली,अंत में उसकी मौत हो गई। 

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।