नदी किनारे महिला की डीलवरी, दोनों स्वस्थ

बीजापुर : नदी के किनारे खिलखिला उठी नन्ही सी जान । जिले के गंगालूर तहसील अंतर्गत ग्राम झारगोया में गर्भवती महिला सरिता गोंदी प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस दौरान ग्राम झोरवाया में नदी का जल स्तर ज्यादा होने के कारण नदी पार करने में दिक्कत होने लगी।

तहसीलदार बीजापुर औऱ सीईओ जनपद पंचायत बीजापुर को इस बात की जानकारी दी गई, जानकारी के बाद फौरन रेस्क्यू टीम रवाना किया गया। प्रसव पीड़ा ज्यादा होने पर नदी के किनारे ही महिला की डीलवरी कराई गई। इसके बाद जच्चा-बच्चा को मोटर बोट के द्वारा नदी पार कराकर ग्राम रेड्डी के उपस्वास्थ केंद्र लाया गया। बता दे की जच्चा-बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।