निर्मल पटेल की रिपोर्ट:
डाही-शासकीय माध्यमिक शाला भेण्डरवानी में अभिव्यक्ति कौशल के अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को बस्ता मुक्त शाला पहुंचने पर शाला स्तर पर शाला में अध्यनरत बच्चों के अभिव्यक्ति कौशल विकास के अंतर्गत बच्चों ने भारत माता , छत्तीसगढ़ महतारी, कलेक्टर, डाक्टर, शिक्षक, अभिनेता, किसान,जोकर, हनुमान, की भूमिका में शाला आकर अपने अभिव्यक्ति कौशल को विकसित किया। प्रतिभागी सभी बच्चों को पालक श्री तामेश्वर साहू ग्राम चिरपोटी निवासी ने कलम (पेन) देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर गांव के बुजुर्ग पुनित राम साहू,अंकालूराम साहू, कान्ति ध्रुवंशी, सरस्वती साहू, रामकली साहू, सोनिया साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लता साहू, प्रधानाध्यापक एल आर कुर्रे,एस आर ध्रुव प्रधानाध्यापक प्राथमिक,ए पी ध्रुव,ए आर साहू शिक्षक, लीना चन्द्राकार, मंजू शर्मा शिक्षिका उपस्थिति थे।