जंगल में बेचने के लिए आ रहा था युवक, 30 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ : रायगढ़ थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक एल.पी. पटेल के हमराह बरमकेला स्टाफ द्वारा ग्राम कपरतुंगा चिचोलिहा तालाब के पास ही शराब रेड कार्रवाई कर आरोपी मनबोध यादव पिता जोगेश्वर यादव उम्र 40 वर्ष सा. कपरतुंगा थाना बरमकेला को 30 लीटर महुआ शराब कीमती 6,000 रूपये के साथ पकड़ा लिया गया है।

थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि – एक व्यक्ति कपरतुंगा के जंगल रास्ते की ओर से महुआ शराब बिक्री के लिये लेकर आ रहा है । सूचना पर पर स्टाफ द्वारा शराब रेड कार्रवाई किया गया। आरोपी पर थाना बरमकेला में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।