जांजगीर-चांपा : जिले के कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के इस नई पहल के पश्चात जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्ट्रेट में प्रतिदिन प्रारंभ हुए जनसमस्या निवारण शिविर का लाभ अब जिले के आम नागरिकों को मिलने लगा है। लोग आसानी से अपना आवेदन शिविर में आकर अधिकारियों को दे कर अपनी समस्या बता रहे हैं। वही लोगों से प्राप्त आवेदन की गंभीरता और स्थिति को देखते हुए तत्काल निराकरण की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है।
बतादे की ऐसा ही एक आवेदन नवागढ़ ब्लाक के ग्राम सुकली निवासी बेवा श्रीमती सुनैना चंदेल का आया ,यह आवेदन गुम हुए राशनकार्ड के बदले नए राशनकार्ड बनाने के लिए था उनका राशनकार्ड विगत 15-20 दिन पूर्व कहीं खो गया था। वह हर माह इस कार्ड से 5 सदस्यों के नाम पर खाद्यान्न लेती है। कार्ड गुम होने से सुनैना चंदेल चिंता में थी ,पर उनको जब मालूम हुआ कि कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर द्वारा प्रतिदिन जनसमस्या शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है तो उन्होंने आवेदन के साथ अपनी बेटी मनीषा को कलेक्ट्रेट भेजा । अधिकारियों ने इस आवेदन का तत्काल कारवाही करते हुए बेवा सुनैना के नाम से नया राशनकार्ड जारी करते हुए घंटे भर में उनकी बेटी मनीषा के हाथ में कार्ड सौंप दिया। बीएससी की पढ़ाई कर रही मनीषा को यकीन नहीं हो रहा था कि वह जिस काम को बहुत पेचीदा और समय लगने वाला सोच रही थी, वह तत्काल पूरा हो जायेगा। मनीषा ने कलेक्टर श्री शुक्ला द्वारा जनसमस्या शिविर कलेक्ट्रेट में लगाए जाने की खुलकर प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सब पहली बार देखने सुनने को मिल रहा है
बतादे की जांजगीर-चांपा जिले में प्रदेश का संभवतः ऐसा पहला कलेक्ट्रेट होगा, जहां आम नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रतिदिन अलग से जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाता है। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की इस नई पहल का लाभ जिलेवासी उठाने लगे हैं। वही के ग्रामीण लक्ष्मीनारायण ने कहा कि, कलेक्टर साहब का जिलेवासियों के प्रति जो लगाव है वह जिले में उनके कार्यों से मालूम होता है। कलेक्ट्रेट में जनसमस्या निवारण शिविर एक बहुत ही शानदार व्यवस्था है। इसका लाभ जरूरतमंदों को जरूर उठाना चाहिए। कलेक्ट्रेट परिसर में जनसमस्या निवारण शिविर की शुरुआत 1 जून से प्रारंभ की गई है। हाल ही में वहां के प्रभारी सचिव ने भी इस पहल की सराहना की थी। वही कलेक्टर श्री शुक्ला के अलावा जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री राहुल देव भी आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने का प्रयास करते हैं।